शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में आज दिनांक 21-06-2024 को स्कूल ऑफ नैचुरोपैथी एवं स्कूल ऑफ आयुर्वेदा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जहाँ 600 से अधिक लोगो ने एक साथ योग अभ्यास किया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारम्भ योग प्रार्थना से किया गया तत्पश्चात अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आसन प्रोटोकॉल का अभ्यास किया गया।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विधानसभा गंगोह, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) किरत सिंह जी, जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल चौधरी, शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, कर्नल आर० के० चौहान उपस्थित रहे, सभी ने एक साथ योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया। स्कूल ऑफ नैचुरोपैथी के नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉ.नमित वशिष्ठ द्वारा पुरे कार्यक्रम का दिशा निर्देशन किया गया।
योगाचार्य प्रदीप शर्मा ने सभी को योग प्रोटोकाल का अभ्यास करवाया। प्रोटोकॉल के अभ्यास के बाद योग अभ्यासियो को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान डॉ.प्रशांत कुमार, डॉ. शीबा झा, डॉ. भक्ति, डॉ. गौरव, डॉ. जसवीर राणा, डॉ. नवीन, अदिति सैनी, अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल होने पर कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने आयोजक कमेटी को बधाई दी।
कार्यक्रम के अंत में अंत मे प्रो.(डॉ.) नमित वशिष्ठ ने सबका धन्यवाद व आभार प्रकट किया।