मुठभेड़ में बदमाश व पुलिसकर्मी घायल, सात आरोपी दबोचे

मुठभेड़ में बदमाश व पुलिसकर्मी घायल, सात आरोपी दबोचे
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचे गए लकड़ी तस्कर।

सहारनपुर [24CN] । थाना फतेहपुर पुलिस व लकड़ी तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। जबकि बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से एक सिपाही भी घायल हो गया। पुलिस ने एक तस्कर समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन तमंचे, कारतूस, शीशम की लकड़ी, टाटा-407 व सेंट्रो कार भी बरामद कर ली। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया तथा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। थाना फतेहपुर प्रभारी मनोज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह कलसिया हाइवे पर जीवाला मोड़ के समीप वाहन चैकिंग के दौरान शीशम की लकड़ी चोरी करके ले जा रहे लकड़ी तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।

तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में लकड़ी तस्कर मौसम घायल हो गया। जबकि तस्करों की फायरिंग में सिपाही गौरव पंवार भी घायल हो गया। पुलिस ने काम्बिंग कर छह अन्य लकड़ी तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार घायल तस्कर मौसम पुत्र कमरूद्दीन निवासी गांव हलजोरा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार के खिलाफ हरिद्वार व सहारनपुर के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने घायल मौसम के अलावा सुनील, जाहिद, अमित व मुकेश निवासीगण सिकरोढा थाना भगवानपुर तथा राशिद बुढेड़ी निवासी थाना पथरी जनपद हरिद्वार, तालिम निवासी नियामतपुर थाना बेहट शामिल हैं। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से तीन तमंचे, कारतूस, टाटा-407, सेंट्रो कार, 20 कुंतल शीशम की लकड़ी व लकड़ी काटने के उपकरण भी बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे