हाईटेक बनाये जायेंगे सहारनपुर के सार्वजनिक शौचालय

हाईटेक बनाये जायेंगे सहारनपुर के सार्वजनिक शौचालय
  • सहारनपुर में शौचालयों का निरीक्षण करती नगरायुक्त गजल भारद्वाज।

सहारनपुर। स्मार्ट सिटी के तहत सहारनपुर के अनेक शौचालयों को हाईटेक बनाया जायेगा और उनमें विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। स्मार्ट सिटी की सीईओ व नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने आज अधिकारियों के साथ शहर के कुछ शौचालयों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। सहारनपुर को स्मार्ट बनाने के लिए जहां पार्को, सड़कों और चौराहों आदि का नये सिरे से जीर्णोद्धार कर उनका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है वहीं शहर के व्यवसायिक क्षेत्रों में स्थित शौचालयों तथा कम्युनिटी शौचालयों को भी हाईटेक बनाया जायेगा। इसके लिए शहर में शौचालयों का चयन शुरु कर दिया गया है। स्मार्ट सिटी सीईओध्नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने आज जुबली पार्क के दोनों शौचालयों के अलावा अमन पैलेस व मातागढ़ के शौचालयों का निरीक्षण किया।

उन्होंने अधिकारियों को अन्य शौचालयों के चयन के भी निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता निर्माण अमरेन्द्र गौतम ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर के मार्किट एरिया स्थित कुछ शौचालयों और कम्युनिटी टॉयलेट को हाईटेक बनाने के लिए चयन किया गया है। इन शौचालयों में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी। ऊर्जा उपयोग के लिए सोलर सिस्टम तथा ऊपर एलईडी स्क्रीन भी लगायी जायेगी। उन्होंने बताया कि आज सीईओ गजल भारद्वाज ने ऐसे कई शौचालयों का निरीक्षण किया है और कुछ जरुरी निर्देश दिए हैं।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे