लॉकडाउन में कालाबाजारी पर सहरानपुर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, राशन डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लॉकडाउन में कालाबाजारी पर सहरानपुर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, राशन डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान राशन की कालाबाजारी पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। देवबंद में एक डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे राशन डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है।

देवबंद के आपूर्ति निरीक्षक दिनेश चंद्र ने बताया कि जिला आपूर्ति अधिकारी सतीश मिश्र के निर्देश पर शिवपुर में डीलर आर्य कुमार के सरकारी राशन की दुकान पर निरीक्षण किया गया।

दुकान में 28 कुंतल गेंहू व 19.5 कुंतल चावल कम पाया गया। जिस पर उन्होंने डीलर पर कालाबाजारी करने के आरोप में डीएम के आदेश पर देवबंद कोतवाली में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। कोतवाल ने बताया कि डीलर आर्य कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे