उन्नाव लाठी चार्ज प्रकरण को लेकर सडक़ पर उतरे रालोद कार्यकर्ता

उन्नाव लाठी चार्ज प्रकरण को लेकर सडक़ पर उतरे रालोद कार्यकर्ता
जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते रालोद कार्यकर्ता

सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य घोषित न किए जाने के विरोध में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपकर प्रदेश सरकार से गन्ने का मूल्य घोषित करने एवं उन्नाव में किसानों पर हुए लाठी चार्ज की न्याययिक जांच कराने की मांग की।

राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम व प्रदेश महासचिव चौ.धीर सिंह के नेतृत्व में एकत्र होकर जिला मुख्यालय पहुंचे तथा नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा अभी तक गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया गया है, जबकि प्रदेश की अधिकांश चीनी मिले चल चुकी है। किसान भगवान भरोसे अपना गन्ना चीनी मिलों में डाल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का दावा है कि 14 दिन के अंदर गन्ना मूल्य भुगतान हो जायेगा, जब अभी तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं हुआ है, ऐसी स्थिति में भुगतान 14 दिन में कैसे संभव होगा। उन्होंने किसानेां को 450 रूपये प्रति कुन्तल दिलाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि उन्नाव में शांति पूर्ण ढंग से भूमि अधिग्रहण के मुआवजे की मांग को लेकर शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर जिस प्रकार बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया है। राष्ट्रीय लोकदल उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने राज्यपाल से पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों में हाजी सलीम कुरैशी, चौ.अर्जुन सिंह, रमेश चौहान, फरमान खान, हरपाल बाल्मीकि, मौ.आसिफ, राव इरफान, चौ.गजेन्द्र, अंजीम अहमद, विक्रान्त चौधरी, महावीर सिंह सैनी, धनवीर सिंह, कृष्ण लाल, उस्मान राव, ताहिर हसन, चौ.जनाब, विशाल काम्बोज आदि शामिल रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे