पुलिस ने दबोचे दो अंतर्राज्यीय तस्कर, लाखों रूपए की स्मैक बरामद

पुलिस ने दबोचे दो अंतर्राज्यीय तस्कर, लाखों रूपए की स्मैक बरामद
Superintendent of Police Nagar Rajesh Kumar
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचे गए स्मैक तस्कर व जानकारी देते एसपी सिटी।

सहारनपुर [24CN] । थाना कुतुबशेर पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय स्मैक तस्करों को दबोचकर उनके कब्जे से लाखों रूपए कीकत भारी मात्रा में स्मैक, बाइक व अन्य सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा नशाखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अम्बाला रोड बड़ी नहर पुल से मुखबिर की सूचना पर दो अंतर्राज्यीय नशा तस्करों वाजिद पुत्र अख्तर कुरैशी निवासी मौहल्ला सडक़ पार कस्बा व थाना बेहट व मीर अहमद पुत्र जिंदा हसन निवासी दुमझेड़ा थाना चिलकाना को दबोचकर उनके कब्जे से 150-150 ग्राम अवैध स्मैक, 200-200 ग्राम कट, एक मोबाइल व बाइक बरामद कर ली। एसपी सिटी राजेश कुमाार ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 लाख रूपए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार