पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी भेजे जेल

पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी भेजे जेल
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर चोर व बरामद वाहन।

देवबंद [24CN]। थाना देवबंद पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को दबोचकर उनके कब्जे व निशानदेही पर चोरी की आठ बाइकें बरामद कर ली। मिली जानकारी के अनुसार थाना देवबंद पुलिस ने उपनिरीक्षक सुनील कुमार व उपनिरीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में एक खंडहर से तीन शातिर वाहन चोरों विशाल पुत्र बलिराम निवासी धर्मपुर थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार, सुशील कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी गांव अलीपुर थाना देवबंद व महफूज पुत्र महबूब हाल निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार मूल निवासी गांव नन्हेड़ा गाजी थाना गागलहेड़ी सहारनपुर को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी आठ बाइकें बरामद कर ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार