पुलिस ने किया बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार

- सहारनपुर में तीतरों पुलिस द्वारा पकड़ा गया बलात्कार का वांछित आरोपी।
सहारनपुर। थाना तीतरों पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को दबोचकर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना तीतरों पुलिस द्वारा उपनिरीक्षक कुंवरपाल सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत किशोरी का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी राहुल पुत्र ओमपाल सिंह निवासी कुतुब खेड़ी थाना गंगोह को चंदपुरा बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।