पुलिस के हत्थे चढ़ा दुष्कर्मव अपहरण का वांछित आरोपी

पुलिस के हत्थे चढ़ा दुष्कर्मव अपहरण का वांछित आरोपी
  • सहारनपुर में रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा पकड़ा गया अपहरण का आरोपी।

सहारनपुर। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने किशोरी के अपहरण करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी पकड़कर जेल भेज दिया।

कोतवाली रामपुर मनिहारान प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत एक मई को वादी सोनू कुमार पुत्र स्वराज सिंह निवासी कांकरकुई थाना रामपुर मनिहारान द्वारा थाना रामपुर मनिहारान में मोंटी पुत्र धूमसिंह के खिलाफ किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में उपनिरीक्षक रोबिल्स कुमार ने पीडि़ता को विगत 7 मई को सकुशल बरामद कर उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद धारा-164 के तहत बयान दर्ज कराए थे। मेडिकल जांच, बयान व आयु प्रमाण पत्र के आधार पर मुकदमे में धारा-366, 376 आईपीसी व 3/4 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गई थी।

कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि आज उपनिरीक्षक महेश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस ने कांकरकुई अंडरपास के निकट से नामजद आरोपी मोंटी पुत्र धूमसिंह निवासी कांकरकुई थाना रामपुर मनिहारान को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान मोंटी ने बताया कि वह और पीडि़ता आपस में दो-तीन साल से प्यार में हैं और हमारे घर भी गांव में आसपास हैं। मेरे व पीडि़ता के प्यार से हम दोनों परिजन खिलाफ थे। इस कारण मैं पीडि़ता को अपने साथ ले गया था।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे