पीएम मोदी आज देश को समर्पित करेंगे कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन, कई जिलों में होगा सीधा लाभ

पीएम मोदी आज देश को समर्पित करेंगे कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन, कई जिलों में होगा सीधा लाभ

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को देश को एक नई सौगात देने जा रहे हैं. आज कोच्चि से मंगलुरु तक बनी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया जाएगा. इस पूरी पाइपलाइन की लंबाई करीब 450 किमी. है, जिससे कई जिलों को सीधे लाभ मिलने जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, ये पाइपलाइन एर्णाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कन्नूर और कासरगोड जिले से निकलेगी. इस परियोजना को पूरा करने में कुल तीन हजार करोड़ रुपये का खर्च आया है.

ये पाइपलाइन जिन जिलों से गुजरेगी वहां व्यावसायिक और औद्योगिक इकाइयों को प्राकृतिक गैस की सुविधा मिल पाएगी. साथ ही स्वच्छ ईंधन के उपभोग से वायु प्रदूषण कम होगा, जिससे वायु की गुणवत्ता में सुधार आएगा. इस पाइपलाइन का निर्माण गेल द्वारा किया गया है. इसके जरिए पीएनजी, सीएनजी सेक्टर को सीधा लाभ मिल सकेगा.

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे