उत्तर भारत में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, दिल्ली-NCR में तापमान गिरा, जानें IMD का अपडेट
नई दिल्ली: उत्तर भारत में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह-सुबह लोगों को हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है. दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी मौसम ने करवट ली है. यहां पर मानसून की लगभग विदाई हो चुकी है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आमतौर पर अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में ही तापमान 20 डिग्री नीचे चला जाता है. मगर यहां पर मंगलवार को ही न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट पाई गई. 13 वर्षों में पहली बार 3 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अगले कुछ दिनों में तापमान में कमी आएगी
दिल्ली-NCR में दिन का तापमान अभी भी 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच है. तेज धूप खिल रही है. मगर धूप की तीव्रता कम हो रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगले कुछ दिनों में तापमान में कमी आएगी. बताया जा रहा है कि नॉर्थ वेस्ट की ओर से आ रही सर्द हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर में तापमान को नीचे कर दिया है. अगले कुछ दिन सुबह के वक्त तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम होने वाला है. राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. आसमान में धुंध दिखाई दे सकती है.
झारखंड और उत्तरी ओडिशा में हल्की से मध्यम वर्षा
अभी भी कुछ राज्यों में मानसून का असर बाकी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तरी ओडिशा सहित पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश होने की संभावना है. दक्षिण-पश्चिम मानसून गुजरात राज्य के कुछ क्षेत्रों राजस्थान के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ और क्षेत्रों से वापसी की ओर है. आईएमडी (IMD) के अनुसार, 5 अक्टूबर तक झारखंड और उत्तरी ओडिशा में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है. तूफान और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है. बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी पांच अक्टूबर तक मध्यम से भारी बरसात हो सकती है.
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |