कोरोना के मारे पाकिस्‍तान ने फैलाए हाथ, वर्ल्‍ड बैंक, एडीबी से मांगेगा 2 अरब डॉलर का कर्ज

कोरोना के मारे पाकिस्‍तान ने फैलाए हाथ, वर्ल्‍ड बैंक, एडीबी से मांगेगा 2 अरब डॉलर का कर्ज

 

  • कोरोना के मारे पाकिस्‍तान ने फैलाए हाथ, वर्ल्‍ड बैंक, एडीबी से मांगेगा 2 अरब डॉलर का कर्ज
  • पाकिस्तान का सार्वजनिक ऋण इस साल जून तक बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद का 90 प्रतिशत हो जाएगा
  • दो साल पहले जब से इमरान की पार्टी सत्ता में आई हैं तब से सार्वजनिक ऋण तेजी से बढ़ रहा है

इस्लामाबाद
पाकिस्‍तान नकदी संकट से जूझ रहा है। इससे उबरने के लिए पाकिस्तान सरकार ने अब वैश्विक वित्तीय संस्थाओं से दो अरब डॉलर का नया कर्ज मांगने की योजना बनाई है। एक मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई। पाकिस्तान को कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए मदद की दरकार है जबकि सरकार के खजाने की स्थिति तेजी से बिगड़ रही है।

अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि पाकिस्तान ने विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से जो नया कर्ज मांगा है, वह जी-20 देशों से मांगे गए कर्ज के मुकाबले अधिक है। इस्लामाबाद ने जी-20 देशों से 1.8 अरब डॉलर मांगे हैं। एडीबी और पाकिस्तान पाकिस्तान के बीच 30.5 करोड़ रुपये के कोविड-19 आपातकालीन ऋण पर सहमति हुई है, ताकि चिकित्सा उपकरण खरीदे जा सकें और गरीब महिलाओं को वित्‍तीय मदद दी जाए।

जीडीपी का 90 पर्सेंट हो जाएगा कर्ज
अब एशियाई विकास बैंक वाणिज्यिक शर्तों पर ऋण राशि को बढ़ाएगा। पाकिस्तान को पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 1.39 अरब अमरीकी डॉलर का आपातकालीन ऋण और विश्व बैंक से 20 करोड़ डॉलर की सहायता मिली थी। अनुमान है कि पाकिस्तान का सार्वजनिक ऋण इस साल जून तक बढ़कर 37,500 अरब पाकिस्तानी रुपये या सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 90 प्रतिशत हो जाएगा।

कर्ज चुकाने पर 2,800 अरब रुपये खर्च
रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान सिर्फ इस साल ही कर्ज चुकाने पर 2,800 अरब रुपये खर्च करेगा जो संघीय राजस्व बोर्ड के अनुमानित कर संग्रह का 72 प्रतिशत है। दो साल पहले जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार सत्ता में आई थी, तब सार्वजनिक ऋण 24,800 लाख करोड़ रुपये था, जो तेजी से बढ़ रहा है। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 469 नए मामले सामने आए। अब तक कुल 45,898 लोगों को संक्रमण हो चुका है और 985 की मौत हुई है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे