चौकी प्रभारी ने पत्रकार को दी धमकी, एसएसपी से लगाई गुहार

सहारनपुर [24CN] । नागल थाना क्षेत्रांतर्गत सीड़की पुलिस चौकी पर तैनात एक दरोगा द्वारा समाचार छापने पर एक पत्रकार को धमकी देने का मामला सामने आया है। पीडि़त पत्रकार ने एसएसपी से शिकायत कर आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार थाना नागल क्षेत्रांतर्गत गांव सरकड़ी निवासी पत्रकार आनंद शर्मा सीड़की चौकी क्षेत्र थाना नागल के समाचारों को अपने चैनल पर प्रसारित कर रहे हैं। आरोप है कि सीड़की चौकी इंचार्ज कामरान त्यागी ने पत्रकार आनंद शर्मा को बिना उनकी अनुमति लिए खबर चलाने पर झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दे डाली।

पत्रकार आनंद शर्मा ने मामले की लिखित एसएसपी डा. एस. चन्नपा ने मुलाकात करके की तथा दरोगा के काले कारनामे भी बताए। आनंद शर्मा ने मांग की कि दरोगा के खिलाफ निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही की जाए। उधर भारतीय पत्रकार सघ ने भी पत्रकार आनंद शर्मा को धमकी दिए जाने के मामले को गम्भीरता से लिया है तथा इस सम्बंध में शीघ्र ही प्रतिनिधिमंडल के रूप में एसएसपी से मिलने का समय लिया है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे