सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

रामपुर मनिहारान। कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्रांतर्गत चकवाली मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका एक साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए हायर सैंटर रैफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बडग़ांव क्षेत्रांतर्गत गांव अम्बेहटा चांद निवासी अविनाश पुत्र तेजपाल व मोनू पुत्र सुंडू बाइक पर सवार होकर अपने गांव वापस जा रहे थे। जैसे ही वह रामपुर मनिहारान कोतवाली क्षेत्रांतर्गत देवबंद रोड से चकवाली मार्ग पर पहुंचे तो उनकी बाइक अनियंत्रत होकर सड़क पर गिर गई जिससे अविनाश व मोनू गम्भीर रूप से घायल हो गए। चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीरों की भीड़ देखकर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक जसवीर सिंह ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने अविनाश को मृत घोषित कर दिया तथा मोनू की गम्भीर हालत के चलते उसे हायर सैंटर रैफर कर दिया।


पत्रकार अप्लाई करे Apply