विद्युत कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार व धरना आज भी रहा जारी

विद्युत कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार व धरना आज भी रहा जारी
  • सहारनपुर में हड़ताल के दौरान नारेबाजी करते हड़ताली कर्मचारी।

सहारनपुर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विद्युत कर्मचारियों, अभियंताओं, अवर अभियंताओं व संविदा कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार आज भी जारी रहा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बिजली विभाग के कर्मचारी घंटाघर स्थित बिजलीघर पर एकत्र हुए।

हड़ताली कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए जवाहर सिंह ने कहा कि प्रबंधन द्वारा हठवादी रवैया अपनाते हुए विगत 3 दिसम्बर को हुए समझौते को लागू नहीं किया जा रहा है तथा हिटलरशाही रवैया अपनाया जा रहा है। जिस कारण विद्युत उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति द्वारा चेतावनी दी गई है कि यदि शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे विद्युत कर्मचारियों का किसी भी तरह उत्पीडऩ किया गया तो देश के अन्य प्रांतों के 27 लाख विद्युत कर्मचारी मूकदर्शक बने नहीं रहेंगे तथा किसी भी दमनकारी कदम का देशभर में विरोध किया जाएगा।

इस दौरान इंजी. रोबिन शर्मा, कार्तिक गुप्ता, अनिल कुमार, लक्ष्मीकांत बिंद, सुधीर कुमार, जवाहर सिंह, राजकुमार, राजवीर, राजीव भट्टा, मुनीष चोपड़ा, संजय श्रीवास्तव, मनीष यादव, सुधाकर, नितेश कुमार, पवन कुमार, प्रदीप यादव, पंकज मलिक, शाहिद हसन, रविशंकर, जितेंद्र कुमार, नितिन कुमार, राजकुमार, अनुज कुमार, विपिन कुमार, सुनील दत्त, राजीव कुमार, रवि कुमार, आर्यवीर समेत भारी संख्या में विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे