आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ा फजी मेडिकल बनाने वाला चिकित्सक
सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने फर्जी मेडिकल बनाने के आरोप में जिला चिकित्सालय में तैनात एक चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना जनकपुरी क्षेत्रांतर्गत गांव सड़क दूधली निवासी एक महिला विगत 3 जनवरी को उनके कार्यालय में एक तहरीर लेकर आई थी जिसमें ससुरालियों व पति पर अपने ऊपर तेजाब डालने का आरोप लगाया था। महिला के हाथ मामूली रूप से झुलसे हुए थे। इसके बाद पुलिस ने महिला को एसबीडी जिला चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा था जहां ड्यूटी पर तैनात डा. बी. डी. शर्मा ने महिला का मेडिकल बनाया था जिसमें महिला का हाथ तेजाब से झुलसने की रिपोर्ट लगाई थी। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इसी बीच पुलिस के हाथ एक मोबाइल की ऑडियो रिकार्डिंग लग गई जिसमें रामपुर मनिहारान कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव चकवाली निवासी फरजंद व डा. बी. डी. शर्मा आपस में मेडिकल को लेकर बातचीत कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने फरजंद को गिरफ्तार कर लिया था।
एसपी सिटी ने बताया कि फरजंद ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि वह डा. बी. डी. शर्मा से फर्जी मेडिकल बनवाता है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया कि महिला के हाथों पर तेजाब की बूंदें खुद ही डाली गई थी। इस मामले में उसके पति व ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस षडयंत्र में घान्ना निवासी एक अधिवक्ता और उसका मुंशी भी शामिल था। इसके बाद पुलिस ने फरजंद, डा. बी. डी. शर्मा, अधिवक्ता और उसके मुंशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस ने फरजंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। आज पुलिस ने इस मामले के आरोपी चिकित्सक बी. डी. शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया।
पत्रकार अप्लाई करे Apply