मतदान केंद्र के बाहर भाजपाइयों व उपनिरीक्ष के बीच हुई नोकझोंक

नकुड़। सहकारी समिति के चुनाव में कस्बा नकुड़ के केएलजीएम इंटर कालेज में मतदान केंद्र पर भाजपाइयों व उपनिरीक्षक में झड़प हो गई। भाजपाइयों ने उपनिरीक्षक पर दूसरे पक्ष के लोगों के दबाव में अभद्रता करने का आरोप लगाया। बाद में मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने उपनिरीक्षक को ड्यूटी से हटा दिया।

गौरतलब है कि कस्बा नकुड़ के केएलजीएम इंटर कालेज में सहकारी समिति के चुनाव के दौरान बनाए गए मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदान शांतिपूर्ण चल रहा था परंतु दोपहर बाद उस समय हंगामा हो गया जब भाजपाइयों ने एक बूथ पर फर्जी वोट डाले जाने का आरोप लगाया। भाजपा नेता आजाद राणा का आरोप था कि असली वोट बाहर खड़ी थी और उसकी वोट पहले ही डाल दी गई। उनका आरोप था कि जब उन्होंने वहां तैनात उपनिरीक्षक से कहा तो उपनिरीक्षक ने अभद्रता की।

इस पर उपनिरीक्षक के खिलाफ सारे भाजपाई एकजुट हो गए और बाहर आकर उपनिरीक्षक तथा भाजपा नेता आजाद सिंह राणा व मंडल अध्यक्ष राकेश वर्मा के बीच तीखी नोकझोंक हुई जिसके चलते मामला तूल पकड़ गया। इसके बाद भाजपाइयों ने क्षेत्रीय विधायक मुकेश चौधरी व सांसद प्रदीप चौधरी को सूचना दी। इसके बाद कोतवाली प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ मौके पर पहुंचे तथा भाजपाइयों को शांत करते हुए उपनिरीक्षक को ड्यूटी से हटा दिया। भाजपा नेताओं का आरोप है कि एक खनन माफिया के दबाव में उपनिरीक्षक उनके साथ अभद्रता कर रहा था। इस मामले में पार्टी स्तर पर शिकायत कर कार्यवाही कराई जाएगी।


पत्रकार अप्लाई करे Apply