सेवानिवृत्त शिक्षिकाओं व कर्मचारियों का किया सम्मान

सेवानिवृत्त शिक्षिकाओं व कर्मचारियों का किया सम्मान
  • सहारनपुर में मुन्नालाल महाविद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं।

सहारनपुर। मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका गल्र्स कालेज की प्रबंध समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षिकाओं व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका गल्र्स कालेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एच. एन. सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया।

कुलपति प्रो. एच. एन. सिंह ने कहा कि हमारी माताएं सबरी तुल्य हैं क्योंकि वे अपनी संतान को सदैव बेहतर ही प्रस्तुत करने की इच्छा रखती है। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने राजस्थानी लोकगीत, सूफी नृत्य, गिद्दा व पुराने दौर की हिंदी फिल्मों के गीतों के साथ मैसअप नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में शिक्षिकाओं व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अभिनंदन पत्र, स्मृति चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में गत सत्र की सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली समिति में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।

मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय के कुल सचिव वीरेंद्र कुमार मौर्य ने छात्राओं का आह्वान किया कि आपका व्यवहार आपके माता-पिता के लिए गर्व का कारण होना चाहिए। समारोह में महाविद्यालय की प्रबंध सचिव दिग्विजय गुप्ता, उपाध्यक्ष राजकुमार खेमका, पंकज बंसल, महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. मेजर पंकज छाबड़ा, विश्वविद्यालय कला संकाय अध्यक्ष प्रो. अमिता अग्रवाल, आयोजन समिति के सदस्य प्रो. सीमा रानी, डा. रीता वोरा, प्रो. जया, श्रीमती अनुपम गुप्ता, श्रीमती आराधना, शिवम के अलावा विभिन्न कालेजों के प्राचार्य, महाविद्यालय के वित्त अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक सहित कालेज की शिक्षिकाएं व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।


पत्रकार अप्लाई करे Apply