डीएम व एसएसपी ने तहसील दिवस में सुनी जनसमस्याएं

डीएम व एसएसपी ने तहसील दिवस में सुनी जनसमस्याएं
  • सहारनपुर में सदर तहसील सभागार में जनता की फरियाद सुनते डीएम व एसएसपी।

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों का समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह आज यहां सदर तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से समाधान होने पर ही तहसील दिवस की सार्थकता साबित हो पाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं का लाभ भी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का काम करें।

एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने भी पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतों को सुनकर अधीनस्थ अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे