कई लोगों ने थामा मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ का दामन

कई लोगों ने थामा मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ का दामन
  • सहारनपुर में मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ में शामिल होने वालों का स्वागत करते पदाधिकारी।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. अशेाक मलिक ने कहा कि सरकार ने विगत चार वर्षों में से दो वर्ष की आरटीई के अंतर्गत नि:शुल्क बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति दी है। इसलिए आधार अधूरा पैसा देने वाली सरकार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। जब तक शत-प्रतिशत पैसा नहीं मिलेगा, तब शिक्षक संघ का संघर्ष जारी रहेगा।

डा. अशोक मलिक आज यहां पंत विहार स्थित एक स्कूल में उ.प्र. मान्यता प्राप्त शिक्षक संघ की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि भी अपना आधा वेतन व मानदेय और आधी पेंशन लेने का प्रस्ताव रखेंगे तो हमें भी आधा अधूरा मानदेय स्वीकार होगा परंतु सरकार की तुष्टिकरण नीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाध्यक्ष के. पी. सिंह, अजय रावत व हंस कुमार ने कहा कि जब वर्तमान सरकार हमें कोई वित्तीय सहायता नहीं देती तो हम सरकारी कार्य करने में कोई सहयोग नहीं करेंगे।

निजी स्कूलों के संचालक बच्चों को पढ़ाने की फीस लेते हैं। डाटा फीडिंग के लिए सरकार हमें कम्प्यूटर आपरेटर व कम्प्यटर सैटअप दे तो हमें तभी डाटा फीडिंग कराएंगे वरना डाटा फीडिंग का काम सरकार स्वयं करे। बैठक में मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ के पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय रावत के नेतृत्व में महेश बिजोरा, प्रमोद कुमार, संजीव कुमार व संजय रोहिला ने मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ की सदस्यता ग्रहण की।

इस दौरान मुक्तदिर हसन, धु्रव कुमार सूद, महीपाल सिंह कम्बेड़ा, खदीजा तौकीर, तौकीर अहमद, दिनेश रूपड़ी, जितेंद्र कुमार एडवोकेट, शिवकुमार मालियान, भोपाल उनाली, सुनीता गुप्ता, शबाना सिद्दीकी, कविता, दीपाली, उज्जवल आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे