25 हजार का ईनामी कुख्यात विशाल उर्फ धुन्ध हुआ गिरफ्तार

25 हजार का ईनामी कुख्यात विशाल उर्फ धुन्ध हुआ गिरफ्तार
  • कोतवाली गंगोह में पत्रकारो को जानकारी देते एडीशनल एसपी अतुल शर्मा।

गंगोह [24CN] । उच्च अधिकारियों एवं गंगोह सीओ मोहम्मद रिजवान के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता। लम्बे समय से वांछित चल रहे 25 हजार के ईनामी बदमाश को पकडने में कामयाबी हासिल की है। एडीशनल एसपी अतुल शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए पुलिस पार्टी की पीठ थपथपाई है।

पत्रकारों से बातचीत में एसपी देहात ने बताया कि कोतवाली अन्तर्गत हुसैनपुर कलां निवासी विशाल उर्फ धुन्ध 2011 में हुए सहारनपुर के सहगल हत्याकांड में वांछित चल रहा था। जिसमें परिवार के चार सदस्यों की हत्या करके लाखों की डकैती डाली गई थी जिसका मुकदमा थाना जनकपुरी में पंजीकृत है। इसके अलावा गंगोह थाने में जानलेवा हमले व आम्र्स एक्ट में मुकदमें पंजीकृत है। वांछितों की धरपकड को चल रहे चौकिंग अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में 23 जुलाई को 25 हजार के ईनामी बदमाश विशाल उर्फ धुन्ध पुत्र अन्धा फराक को हुसैनपुर के बाग से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का तमंचा, दो जिन्दा कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया। टीम में एसआई संदीप, जगपाल सिंह, कां. अजय राठी, शान्तनु व अंकुर रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे