भाजपा से जुड़ा होने पर मौलाना पर जानलेवा हमला, घायल

मौलाना लुतफुर्रहमान कासमी ने कराया था मन की बात कार्यक्रम का आयोजन
देवबंद: भाजपा की नीतियों से प्रभावित होने को लेकर एक व्यक्ति ने मौलाना लुतफुरर्हमान पर जानलेवा हमला किया। इसमें वह बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीडित मौलाना ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
मौलाना लुतफुर्रहमान ने बुधवार को कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह नगर के मोहल्ला बड़जियाउलहक पर परिवार के साथ रहते हैं और लड़कियों का मदरसा भी चलाते हैं। वह भाजपा की नीतियों से प्रभावित हैं। उन्होंने कुछ दिन पूर्व इंदिरा पार्क में पीएम मोदी के मन की बात का कार्यक्रम का आयोजन कराया था। इसी को लेकर मोहल्ले का ही एक व्यक्ति उनसे रंजिश रखने लगा जिसको लेकर वह आए दिन रास्ते में रोककर गाली गलौज करता रहता है।
आरोप है कि शुक्रवार को उसने फिर से रास्ते में रोक लिया तथा भाजपा से जुड़ा होने को लेकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने डंडे से हमला कर दिया। जिसमें उन्हें चोटें आई। वहां इकट्ठा हुए लोगों ने उनकी जान बचाई। मौलाना लुतफुर्रहमान के मुताबिक बृहस्पतिवार को भी उक्त व्यक्ति ने उन पर दरांती से हमले का प्रयास किया था। जिसकी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दी गई है। पुलिस का कहना है मेडिकल कराया गया है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |