धूमधाम के साथ मनाई महाराणा प्रताप की जयंती

सहारनपुर। जिला राजपूत सभा के तत्वावधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई। स्थानीय मल्हीपुर रोड स्थित महाराणा प्रताप भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षत्रिय समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी रवि राणा का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। तत्पश्चात समाज के दानवीर बेहड़ा संदलसिंह निवासी मनोज राणा उर्फ मोंटी राणा का युवाओं द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने भाजपा सांसद बृजभूषण सरन सिंह पर खिलाडिय़ों द्वारा लगाए गए आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इसे जातीय मुद्दा बनाने की निंदा की गई। वक्ताओं द्वारा जिले में असामाजिक तत्वों द्वारा क्षत्रिय इतिहास से की जा रही छेड़छाड़ से भी रोष व्यक्त किया गया। वक्ताओं का कहना था कि 10 मई को गुर्जर समाज द्वारा आयोजित क्षत्रिय सम्राट मिहिर भोज गौरव यात्रा का विरोध व जिलाधिकारी के समक्ष ज्ञापन सौंपकर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए यात्रा पर रोक लगाने की मांग की गई।

वक्ताओं का कहना था कि इस विवादित शोभायात्रा को बिना अनुमति के पहली बार आयोजित किया जा रहा है तथा इस प्रकार की विवादित शोभायात्राओं का उद्देश्य केवल जातीय टकराव उत्पन्न करना होता है जोकि असामाजिक तत्वों द्वारा पोषित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधान परिषद सदस्य हेमसिंह पुंडीर ने की। इस दौरान जिला राजपूत सभा के जिलाध्यक्ष ठा. रामबोल सिंह, महामंत्री धर्मवीर सिंह पुंडीर, धीरसिंह, योगेंद्र सिंह, सुशील पुंडीर, साहब ंिसह पुंडीर, पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर, यशपाल पुंडीर, मुदित राणा, कमल राणा प्रधान, सन्नी ढिक्का, रजत प्रधान, विजय प्रताप एडवोकेट, नीतांशु, अजय चौहान, अंकित राणा, अभिषेक राणा, राहुल राणा आदि मौजूद रहे।