LIVE Bihar Election Updates: आज बक्‍सर में जनता से रूबरू होंगे CM नीतीश, अनंत सिंह के लिए वोट मांगेंगे तेजस्‍वी

LIVE Bihar Election Updates: आज बक्‍सर में जनता से रूबरू होंगे CM नीतीश, अनंत सिंह के लिए वोट मांगेंगे तेजस्‍वी

पटना । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को छोड़ कर सभी राजनीतिक दल पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं। इस सिलसिले में आज जनता दल यूनाइटेड के अध्‍यक्ष व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार  चौसा, डुमरांव, तरारी व जगदीशपुर में रैलियां करेंगे तो राष्‍ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव मोकामा, सूर्यगढ़ा, जमुई, शेखपुरा, गोविंदपुर, नवादा, नादरीगंज एवं शेरघाटी में रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडनवीस भागलपुर, सासाराम और बोधगया में जनसभाएं करेंगे तो रविशंकर प्रसाद भभुआ व चेनारी में रहेगे। राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा  की जन सभाएं बक्सर एवं मोहनियां में होंगीं। आज अपराह्न काल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मीडिया से रूबरू होंगे। बिहार में आज के चुनावी घटनाक्रम के पल-पल का हाल जानने के लिए बने रहिए इस खबर के साथ।

LIVE Bihar Election Updates:

09.00 बजे: आरएलएसपी चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष जीतेंद्र नाथ की प्रेस वार्ता: अपराह्न एक बजे।

08.30 बजे: बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. संजय जायसवाल एवं केंद्रीय मंत्री नित्‍यानंद राय की रैलियां: दरौली, बडहरा, कटोरिया में। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बिहार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय की रैलियां: भभुआ, चेनारी में।

08.00 बजे: बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडनवीस की रैलियां: भागलपुर, सासाराम और बोधगया में।

07.30 बजे: आरजेडी के तेजस्वी यादव की रैलियां: मोकामा, सूर्यगढ़ा, जमुई, शेखपुरा, गोविंदपुर, नवादा, नादरीगंज एवं शेरघाटी में।

07.00 बजे: जेडीयू अध्‍यक्ष व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की रैलियां: चौसा, डुमरांव, तरारी व जगदीशपुर में।


विडियों समाचार