शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में श्री नरेंद्र सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कुंवर शेखर विजेंद्र मेडिकल कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा साइंसेज विभाग द्वारा जागरूकता रैली, योगा अभ्यास का आयोजन किया गया

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में श्री नरेंद्र सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कुंवर शेखर विजेंद्र मेडिकल कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा साइंसेज विभाग द्वारा जागरूकता रैली, योगा अभ्यास का आयोजन किया गया

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 01-10-2022 को चल रहे श्री नरेंद्र सेवा सेवा पखवाड़े के पन्द्रहवें दिन कुंवर शेखर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर विभाग एवं कुंवर शेखर विजेंद्र मेडिकल कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा साइंसेज विभाग द्वारा जागरूकता रैली, योगा अभ्यास एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। पन्द्रहवें दिन जागरूकता रैली की थीम “जमीन पर जीवन” रही।

आज के कार्यक्रमों की शुरुआत में कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह द्वारा जागरूकता रैली को शुभकामनायें देकर रवाना कराया गया। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रमों (यूएनडीपी) द्वारा पहचाने गए 17 सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) में “जमीन पर जीवन” के सन्दर्भ में जागरूकता रैली के द्वारा विश्वविद्यालय परिसर से मेडिकल कैंपस होते हुए क़स्बे के मुख्य स्थानों तक लोगों को सन्देश दिया गया, जिसमे कॉलेज के विधार्थियो ने लोगो को पृथ्वी की रक्षा के लिए वृक्षों के महत्व के बारे मे जागरूक किया। रेली मे सभी विधार्थियो ने जोश खरोश से भाग लिया “वन ही जीवन जल ही जीवन”, “भारत माता की जय”, “वृक्ष धरा के आभूषण दूर करे प्रदूषण”, आदि नारों के उद्गोष् के साथ रैली आयुर्वेद कॉलेज के हर्बल ग्राउंड तक पहुंची। जहाँ पृथ्वी पर जीवन पर शिक्षकों और विद्यार्थियों मे चर्चा हुई। श्री नरेंद्र सेवा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत लगातार चल रहे कुंवर शेखर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर विभाग द्वारा मरीजों को निशुल्क परामर्श, दवाइयां एवं चश्में वितरित किए जा रहे हैं। जिसमे गाँव जुखेड़ी में मेडिकल शिविर में लगभग 265 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण, 135 मरीजों की आंखों की जांच एवं 55 रोगियों की शुगर चेक कर अनेक दवाइयां एवं चश्में वितरित किए गए।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर ने सभी कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाये दी

इस अवसर पर आयुर्वेद कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) एस. के. पाठक, डीन शैलेंद्र भारद्वाज, डॉ. जितेंद्र राणा, चिकित्सा प्रभारी डॉ. कुलतार सिंह, डॉ. शशिधर, डॉ. नरेंद्र चंचल, डॉ. एस.डी. पांडे, डॉ. श्री दर्शना, डॉ. ललित मोहन आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे