पुुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने करंजाली और बास्तम गांव में की छापामारी

पुुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने करंजाली और बास्तम गांव में की छापामारी
  • पुलिस हिरासत में अवैध शराब के साथ आरोपी, छापामारी के दौरान लहन नष्ट करती पुलिस

देवबंद [24CN] : गुरूवार को पुुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के करंजाली और बास्तम गांव में छापामारी कर एक घर से कच्ची शराब व जंगल से लेहन बरामद किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार व मकबरा पुलिस चैकी इंचार्ज ओमकार सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने बास्तम गांव के एक घर में छापा मारकर 15 लीटर कच्ची शराब तथा जंगल में जमीन में दबा करीब 200 किलो लेहन भी बरामद किया है। पुलिस ने मकान मालिक ओमबीर को गिरफ्तार किया है। जिसे रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार ने बताया की करंजाली गांव में  छापामारी की गई। लेकिन वहां से कुछ नहीं मिला। बताया की छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा। जो कोई भी कच्ची शराब बनाता पकड़ा जाएगा। उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे