लालू यादव-तेजस्‍वी यादव पर जदयू ने कसा तंज, झारखंड के शिक्षा मंत्री से सीख लेने की दी सलाह

लालू यादव-तेजस्‍वी यादव पर जदयू ने कसा तंज, झारखंड के शिक्षा मंत्री से सीख लेने की दी सलाह
  • बिहार के पूर्व सूचना जनसंपर्क मंत्री एवं जदयू के प्रवक्‍ता नीरज कुमार ने राष्‍ट्रीय जनता दल के अध्‍यक्ष लालू यादव और उनके परिवार के सदस्‍यों का नाम लिये बिना निशाना साधा है। उन्‍होंने लालू-राबड़ी के दोनों बेटों के कम पढ़े-लिखे जाने पर तंज कसा है

पटना : बिहार के पूर्व सूचना जनसंपर्क मंत्री एवं जदयू के प्रवक्‍ता नीरज कुमार ने राष्‍ट्रीय जनता दल के अध्‍यक्ष लालू यादव और उनके परिवार के सदस्‍यों का नाम लिये बिना निशाना साधा है। उन्‍होंने लालू-राबड़ी के दोनों बेटों के कम पढ़े-लिखे जाने पर तंज कसा है और उन्‍हें झारखंड से उदाहरण लेने की सलाह दी है। नीरज ने कहा कि पढ़ने-ल‍िखने की कोई उम्र नहीं होती। उम्र मुद्दा नहीं है। आपको बता दें कि चुनाव के वक्‍त दिए हलफनामे के मुताबिक तेजस्‍वी यादव नौवीं पास हैं तो तेज प्रताप यादव ने भी बहुत अधिक पढ़ाई नहीं की है। इसको लेकर जदयू-भाजपा के तमाम नेता पहले भी लालू के दोनों बेटों पर तंज कसते रहे हैं।

झारखंड के शिक्षा मंत्री देंगे इंटर की परीक्षा

नीरज कुमार ने एक अंग्रेजी अखबार की कतरन ट्वीट की है। यह खबर झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्‍नाथ महतो के इंटर की परीक्षा देने से संबंधित है। खबर में बताया गया है कि महतो 54 साल की उम्र में इंटर की परीक्षा देने की तैयारी में हैं। नीरज ने लिखा है कि जगन्‍नाथ महतो के इस निर्णय का स्‍वागत राजद के शीर्ष नेतृत्‍व को करना चाहिए। अपने दल में भी इसे लागू करने पर विचार करना चाहिए।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे