अघ्याना के जगल में डाल दी घायल बछिया, विहिप जिलाध्यक्ष व ग्रामीणो ने बछिया को पंहुचाया गोशाला
नकुड 27 जनवरी इदं्रेश। अघ्याना के जंगल में घायल अवस्था मे गोंवश मिलने से ग्रामीणो मे रोष उत्पन्न हो गया। विहिप जिलाध्यक्ष ने ग्रामीणो की मदद से पशुचिकित्साधिकारी को बुलाकर घायल गोंवशं को प्राथमिक उपचार के बाद गोशाला में भिजवा दिया।
रविवार की रात में असामाजिक तत्वो ने एक बछिया को घायल करके अनिल त्यागी के खेत मे डाल दिया । सोमवार को ग्रामीण काम करने के लिये खेतो मे गये तो घायल गोवंश को देखकर हतप्रभ रहे गये। उन्होने इसकी सूचना विहिप के जिलाध्यक्ष दिग्विजय त्यागी को दी । जिसके बाद विहिप के जिलाध्यक्ष दिग्विजय त्यागी, पत्रकार विकास शर्मा, अरंविद त्यागी आदि मौके पर पहुंचे । उन्होने बताया कि घायल बछिया की एक टांग बूरी तरह से टूटी हुई थी। उन्होने मामले की सूचना पशुचिकित्साधिकारी को दी। साथ ही एसडीएम संगीता राघव को भी सूचना दी गयी
पशुचिकित्साधिकारी ने मौके पर पहुचंकर घायल बछिया को प्राथमिक उपचार दिया। जिसके बाद घायल बछिया को नारायणपुर गौशाला मे भेज दिया गया। घटना से नाराज विहिप के जिलाध्यक्ष दिग्विजय त्यागी ने असामाजिक तत्वो नशे के खिलाफ कडी कार्रवाई कराने की मांग की हैं ।