जनपद में स्वतंत्रता सप्ताह के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

जनपद में स्वतंत्रता सप्ताह के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
  • लोक गायन, नृत्य एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से किया शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को याद
  • घरों के साथ-साथ दिलों में भी फहराएं तिरंगा

सहारनपुर [24CN]। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के पावन अवसर पर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की कडी में आज अपरान्ह 03ः00 बजे पाईनवुड स्कूल में लोक गायन, नृत्य एवं नुक्कड नाटक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसका निर्देशन संस्कृति मंत्रालय द्वारा अनुमोदित कलाकार श्री रमेश कुमार द्वारा किया गया। लोक गायन, नृत्य एवं नुक्कड नाटक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगेराम चौधरी उपस्थित रहें।

माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगेराम चौधरी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर संस्कृति मंत्रालय द्वारा जनपद के लिए नियुक्त कार्यक्रम की प्रस्तुति सरस्वती वंदना के साथ प्रारम्भ की गयी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगेराम चौधरी ने आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ की सभी को बधाई देते हुए कहा कि सभी जनपदवासी अपने घरों पर बडे सम्मान के साथ तिरंगे झण्डे को फहराएं। उन्होने कहा कि घरों के साथ-साथ अपने दिलों में भी तिरंगे को सर्वोच्च स्थान दें। उन्होने सभी जनपदवासियों से अपील की कि 15 अगस्त के बाद बडे सम्मान के साथ तिरंगे को उतारकर रखंे, किसी भी स्थिति में तिरंगे का अपमान न होने दें।

आज प्रस्तुत लोक गायन, नृत्य एवं नुक्कड नाटक कार्यक्रम के तहत सरस्वती वंदना, देश भक्ति गीत, हर घर तिरंगा अभियान से संबंधित नुक्कड नाटक एवं पुलवामा एटैक पर आधारित प्रस्तुति की गयी। लोक गायन, नृत्य एवं नुक्कड नाटक टीम में श्री रीतिका काम्बोज, चंदन भारद्वाज, सोहन, राकेश, वंश, सुहेल, खुशबू एवं आचंल आदि कलाकार शामिल रहे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट श्री विवेक चतुर्वेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रविदत्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी तथा ग्राम प्रधान, सचिव एवं पंचायत सहायक उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे