‘गदर 2’ को पछाड़ अब ‘पठान’ को शिकस्त देगी ‘छावा’! 24वें दिन ‘पुष्पा 2’ को भी दी पटखनी

‘गदर 2’ को पछाड़ अब ‘पठान’ को शिकस्त देगी ‘छावा’! 24वें दिन ‘पुष्पा 2’ को भी दी पटखनी

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आई थी. फिल्म को रिलीज हुए अब 24 दिन हो गए हैं और फिल्म अब भी पर्दे पर लगी हुई है. ‘छावा’ को बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और यही वजह है कि फिल्म हर रोज एक नया आयाम रच रही है.

‘छावा’ ने अब तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को मात दे दी है और इसका रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन अब भी बरकरार है. ‘छावा’ के प्रोडक्शन हाउस की मानें तो पहले हफ्ते फिल्म ने 225.28 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. दूसरे हफ्ते फिल्म ने 186.18 करोड़ और तीसरे हफ्ते 84.94 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं 22वें दिन फिल्म ने 6.3 करोड़ और 23वें दिन 13.70 करोड़ रुपए की कमाई कर ली. ‘छावा’ ने 23 दिनों में कुल 516.40 करोड़ रुपए कमा लिए.

24वें दिन ‘पुष्पा 2’ को भी दी पटखनी
तेलुगु वर्जन में फिल्म ने दो दिनों में 5.94 करोड़ का बिजनेस किया और इसे मिलाकर ‘छावा’ के 23 दिन का कुल कलेक्शन 522.34 करोड़ रुपए रहा. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 24वें दिन 11.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इस तरह फिल्म ने अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल ‘पुष्पा 2’ ने अपनी रिलीज के 24वें दिन 10 करोड़ रुपए ही कमाए थे. वहीं ‘छावा’ के 24वें दिन का कलेक्शन ‘पुष्पा 2’ से डेढ़ करोड़ ज्यादा है.

‘गदर 2’ को पछाड़ अब ‘पठान’ को शिकस्त देगी ‘छावा’!
‘छावा’ ने 24 दिनों में भारत में अब कुल 533.84 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इस शानदार कलेक्शन के साथ विक्की कौशल की फिल्म ने सनी देओल की ‘गदर 2’ (525.7 करोड़ ) को मात दे दी है और भारत की 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अब ‘छावा’ शाहरुख खान की पठान (543.09) का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब आ गई है.


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *