नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को समन किया गया है।प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने एक मामले में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ईडी एक मामले की जांच कर रहा है, जिसमें ऐश्वर्या का नाम सामने आने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने पनामा पेपर्स से जुड़े मामले में ऐश्वर्या को समन किया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टी नहीं की गई है।

क्या है पनामा पेपर्स लीक मामला

साल 2016 में ब्रिटेन में पनामा की ला फर्म के 1.15 करोड़ टैक्स डाक्यूमेंट लीक हुए थे। इसमें दुनियाभर की नामचीन हस्तियों के नाम सामने आए थे, जिसमें राजनीति, बिजनेस और फिल्म जगत की शख्सियतें शामिल थीं।