डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, दूसरा घायल

डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, दूसरा घायल
  • सहारनपुर में दुर्घटना के बाद जाम लगाते ग्रामीण एवं समझाते बसपा जिलाध्यक्ष व पुलिस।

सहारनपुर। रामपुर-बडग़ांव मार्ग पर शिवदासपुर गांव के पास खनन से लदे एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी जिसके चलते बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान बडग़ांव थाना क्षेत्र के गांव मयानगी निवासी जॉनी  पुत्र अमर सिंह के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि मृतक अपने पड़ोसी विक्की के साथ मोटरसाइकिल पर अपनी बहन से मिलने हंगावली जा रहा था।  मिली जानकारी के अनुसार जब वे गांव शिवदासपुर पुलिया के समीप पहुंची तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में जॉनी की मौके पर ही मौत हो गई। विक्की को गंभीर चोटें आईं जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद चालक डंपर समेत फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा शव को सडक़ पर रखकर जाम लगा दिया। चार घंटे तक रामपुर-बडग़ांव मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। परिजन और ग्रामीण आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन अवैध खनन पर नियंत्रण करने में विफल रहा है। डंपर चालक लापरवाही से वाहन चला रहे हैं। पुलिस प्रशासन परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास करता रहा। काफी जद्दोजहद के बाद बसपा जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह नानौता ने ग्रामीणों एवं परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया।