बाइक व बोगी की भिड़ंत में दवा व्यापारी की मौत

- सहारनपुर में बाइक-बोगी की भिड़ंत के बाद घटनास्थल पर मौजूद भीड़।
नकुड़ [24CN]। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गंगोह रोड स्थित गांव नवाजपुर के समीप बाइक व भैंसा बुग्गी की टक्कर में एक दवा व्यापारी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सहारनपुर निवासी दवा व्यापारी आयुष गर्ग पुत्र नरेंद्र गर्ग अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही आयुष गर्ग नकुड़ कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गंगोह रोड स्थित गांव टंडोली के समीप पहुंचा तभी ईंट भट्टे के पास बाइक व भैंसा बुग्गी की भिड़ंत हो गई जिसमें दवा व्यापारी आयुष गर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलते ही नकुड़ कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार व अम्बेहटा चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। आयुष गर्ग की मौत की सूचना मिलते ही परिजन भी अम्बेहटा पुलिस चौकी पहुंचे। मृतक के परिजनों के अनुसार आयुष गर्ग की शादी पांच साल पूर्व हुई थी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।