नवनिर्वाचित विधायकों ने समर्थकों के साथ मनाया जीत का जश्न

नवनिर्वाचित विधायकों ने समर्थकों के साथ मनाया जीत का जश्न
  • सहारनपुर में बेहट के नवनिर्वाचित विधायक उमर अली खान का स्वागत करते समर्थक।

सहारनपुर [24CN]। उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना में विजयी घोषित किए गए जनपद की सभी सात विधानसभा सीटों के नवनिर्वाचित विधायकों ने बीती रात अपने समर्थकों के साथ जीत का जश्न मनाया। वहीं चुनाव में हारे प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ मिले मतों की बूथवार समीक्षा कर हार के कारणों पर मंथन किया।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जनपद की सभी सात विधानसभा सीटों पर विभिन्न दलों के 71 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे थे। विगत दिवस सम्पन्न हुई मतगणना में सहारनपुर जनपद की बेहट सीट पर पूर्व एमएलसी उमर अली खान व सहारनपुर विधानसभा सीट पर आशु मलिक ने सपा उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की।

जबकि नकुड़ में मुकेश चौधरी, सहारनपुर नगर में पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, रामपुर मनिहारान में विधायक देवेंद्र निम, देवबंद में कुंवर बृजेश सिंह तथा गंगोह में विधायक चौ. कीरत सिंह ने भाजपा टिकट पर विजयश्री हासिल की। मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र मिलने के पश्चात सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने जुलूस के रूप में अपने आवास पर पहुंचकर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक मुकेश चौधरी मतगणना स्थल से जुलूस के रूप में कोर्ट रोड अहमद बाग स्थित अपने आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने समर्थकों का आभार व्यक्त करने के बाद सिद्धपीठ मां शाकम्भरी देवी पहुंचकर मां शाकम्भरी देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उधर सहारनपुर नगर विधानसभा सीट के नवनिर्वाचित विधायक राजीव गुम्बर की जीत पर देर रात्रि तक उनके आवास पर जश्न चलता रहा।

आज सुबह भी नवनिर्वाचित राजीव गुम्बर के आवास पर जीत की बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। बाद में नवनिर्वाचित विधायक राजीव गुम्बर ने परिवार सहित मां शाकम्भरी देवी पहुंचकर मां शाकम्भरी देवी के दर्शन किए। इसके अलावा गंगोह विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक चौ. कीरत सिंह, रामपुर मनिहारान के नवनिर्वाचित विधायक देवेंद्र निम व देवबंद विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने भी समर्थकों के साथ अपने आवास पर जीत का जश्न मनाया। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली को दिया।

उधर समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल करने वाले बेहट विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमर अली खान व सहारनपुर देहात विधानसभा सीट के विधायक आशु मलिक ने अपने आवास पर समर्थकों के साथ जीत की खुशी मनाई तथा जनता द्वारा दिए गए समर्थन के लिए आभार भी जताया।