सफदरजंग अस्पताल में PPE किट,मास्क और सेनेटाइजर की किल्लत, डॉक्टर मांग रहे डोनेशन

सफदरजंग अस्पताल में PPE किट,मास्क और सेनेटाइजर की किल्लत, डॉक्टर मांग रहे डोनेशन

नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते कोहराम के बीच मरीज़ो की सेवा कर रहे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों को एक और मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में मांग के अनुसार पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई किट), मास्क और सेनेटाइजर की सप्लाई नहीं होने के चलते अब रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने एक पत्र जारी कर डोनेशन की मांग की है। इस पत्र के अनुसार कोरोना से लड़ने के लिए चिकित्सकों के साथ ही अन्य मेडिकल स्टाफ के लिए करीब 50 हजार पीपीई किट, 50 हजार एन 95 मास्क, 3 लाख ट्रिपल लेयर मास्क और करीब 10 हजार सेनेटाइजर बोतल की जरूरत है।

नोडल सेंटर है ये अस्पताल 
पत्र के अनुसार कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में सफदरजंग अस्पताल को नोडल सेंटर बनाया गया है यहां पर पीड़ितों के इलाज, आइसोलेशन और क्वारेंटाइन की व्यवस्‍था की गई है। यहां पर 500 फैकल्टी मेंबर्स के साथ ही 1700 रेजिडेंट डॉक्टर्स और 200 का नर्सिंग स्टाफ मौजूद है। वहीं 807 बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक को भी हाल ही में कोविड-19 ब्लॉक में तब्दील कर दिया गया है। पत्र में लिखा गया है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अस्पताल प्रशासन अपना पूरा सहयोग दे रहा है लेकिन फिर भी मांग के अनुसार जरूरी सामानों की सप्लाई नहीं हो पा रही है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे