गाजियाबाद में भी मिला कोरोना का मरीज, भारत में अबतक कुल 30 मामले

गाजियाबाद में भी मिला कोरोना का मरीज, भारत में अबतक कुल 30 मामले

भारत में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है। गुरुग्राम के अस्पताल में 14 संदिग्धों के भर्ती होने की खबर है। इसके अलावा गाजियाबाद में भी एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। देश में कोरोना के अब तक 30 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 23 तो बुधवार को ही सामने आए। इस बीच दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने घोषणा की है कि 31 मार्च तक सभी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे।

  • गाजियाबादः आरएमएल अस्पताल में भर्ती एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। मरीज राजनगर एक्सटेंशन का रहने वाला है और 23 फरवरी को तेहरान से लौटा था। डीएम ने भी मामले की पुष्टि की है।
  • देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले को देखते हुए गाजियाबाद में विदेशों से आने वाले लोगों की जांच के लिए हज हाउस में डिटेंशन सेंटर बनाया जाएगा। इसे लेकर गुरुवार को एडीएम, स्वास्थ्य विभाग और जल विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। यहां डॉक्टरों की टीम और नर्सिंग टीम मौजूद रहेगी।
  • वीजा से जुड़ी पाबंदियों के अलावा इटली या रिपब्लिक ऑफ कोरिया का दौरा कर चुके या वहां से आ रहे लोगों को कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं होने का सर्टिफिकेट भी लेकर आना होगा। 10 मार्च से लागू होगा अस्थायी नियम।
  • ईरान में फंसे भारतीयों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान, ‘हमारी स्क्रीनिंग करने वाली पहली मेडिकल टीम आज ईरान पहुंचेगी। शाम तक एक स्क्रीनिंग सेंटर शुरू होने की संभावना है। भारतीयों को वापसी की व्यवस्था के लिए ईरानी अधिकारियों से बात कर रहे हैं।’
  • कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मथुरा में इस्कॉन मंदिर प्रबंधन ने विदेशी श्रद्धालुओं को अगले 2 महीने तक मंदिर नहीं आने को कहा।
  • दिल्ली में 12-13 को मार्च को होने वाली एशियन सिक्यॉरिटी कॉन्फ्रेंस को कोरोना के खतरे की वजह से रद्द।
  • चीन में कोरोना वायरस से 31 और लोगों की मौत हो गई हैं। इसके बाद मरने वालों की संख्या 3000 के पार पहुंच गई है। वहीं कुल कन्फर्स केसों की संख्या 80,400 से ज्यादा है। बुधवार को कोरोना संक्रमण के 139 नए मामले सामने आए हैं।
  • कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों (सरकारी व प्राइवेट) को 31 मार्च तक के लिए बंद किया गया।
  • कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार के सभी ऑफिसों में बायॉमेट्रिक अटेंडेंस को अस्थायी रूप से सस्पेंड किया गया।
  • कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मथुरा में इस्कॉन मंदिर प्रबंधन ने विदेशी श्रद्धालुओं को अगले 2 महीने तक मंदिर नहीं आने को कहा।
  • दिल्लीः कोरना की वजह से मास्क लगाकर संसद पहुंचे लद्दाख के बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल।
  • दिल्ली में 12-13 को मार्च को होने वाली एशियन सिक्यॉरिटी कॉन्फ्रेंस को कोरोना के खतरे की वजह से रद्द।
  • चीन में कोरोना वायरस से 31 और लोगों की मौत हो गई हैं। इसके बाद मरने वालों की संख्या 3000 के पार पहुंच गई है। वहीं कुल कन्फर्स केसों की संख्या 80,400 से ज्यादा है। बुधवार को कोरोना संक्रमण के 139 नए मामले सामने आए हैं।
  • लोगों से टेस्ट के सैंपल को पुणे भेजा जाता है, यह काफी वक्त लेता। स्वास्थ्य मंत्री देश के अन्य हिस्सों में भी टेस्टिंग सेंटर स्थापित करवाएंः प्रसन्ना आचार्य बीजेपी सांसद
  • देहात में कोरोना जाने वाला नहीं है, हमारी आयुर्वेद की तमाम दवाइयां हैं जो कोरोना को भगा देंगी। घबराहट का माहौल नहीं बनना चाहिएः समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव (राज्यसभा में)
  • कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पंजाब स्वास्थ्य विभाग द्वारा अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाहर स्पेशल काउंटर्स बनाए गए हैं। इन काउंटर्स के जरिए लोगों को वायरस के बारे में जागरूक किया जाएगा और ‘क्या करना है, क्या नहीं करना है’ के बारे में बताया जाएगा।
  • कुल आंकड़ों में पिछले महीने केरल में शुरूआत में आए तीन मामले भी शामिल हैं ,जिन्हें ठीक होने के बाद पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
  • कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को राज्यों से जिला, प्रखंड और ग्राम स्तरों पर त्वरित कार्रवाई टीम बनाने को कहा है। देश में अब तक कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या 30 हो गयी है। इसमें इटली के 16 पर्यटक भी शामिल हैं।
  • राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के गाजियाबाद में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आने के साथ देश में अब तक इससे प्रभावित लोगों की संख्या 30 हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि यह मरीज अधेड़ उम्र का है और हाल में वह ईरान गया था
  • गुरुग्रामः जिस तेजी से कारोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं उसमें इस वायरस से जंग की तैयारी अधूरी है। शहर के रेलवे स्टेशन पर भी खतरा बना हुआ है। रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की कोई स्क्रीनिंग टीम नहीं है और न ही स्क्रीनिंग डेस्क लगाई गई है, जिसमें यात्रियों को कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव की जानकारी दी जा सके।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे