कोरोना का ओडिशा में भी बढ़ा खतरा, 5 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान

कोरोना का ओडिशा में भी बढ़ा खतरा, 5 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान

भुवनेश्वर: कोरोना वायरस से निपटने के लिए एतिहासिक कदम उठाते हुए रविवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री एवं बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने सोमवार से 29 मार्च तक राज्य के पांच जिलों और आठ शहरों में पूरी तरह लॉकडाउन घोषित कर दिया। पटनायक ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि समय आ गया है कि हम अपने लोगों और राज्य की सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व कदम उठाएं और त्याग करें।

PunjabKesari
उन्होंने कहा,‘हमारे यहां 3000 से अधिक ऐसे लोग हैं जो हाल ही में विदेशों से लौटे हैं। उन्हें अपने घरों में अलग रहने की सलाह दी जाती है।’ उन्होंने कहा कि विदेश से लौटे लोगों में खुर्धा, कटक, गंजम, केंद्रपाड़ा और अंजुल जिलों तथा पुरी, राउरकेला, संबलपुर, बालासोर, जसपुर रोड, जसपुर शहर और भद्रक शहरों के लोग शामिल हैं।

PunjabKesari
पटनायक ने कहा इन जिलों में 70 प्रतिशत से अधिक वे लोग है जो 3200 से अधिक लोग विदेशों से लौटे हैं। उन सभी स्थानों को पहले चरण के तहत रविवार सुबह सात बजे से 29 मार्च की रात नौ बजे तक पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया जाएगा।
PunjabKesari

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे