‘कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई…’ कहते मल्लिकार्जुन खरगे का वीडियो वायरल, जानें क्या है सच्चाई

‘कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई…’ कहते मल्लिकार्जुन खरगे का वीडियो वायरल, जानें क्या है सच्चाई

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि खरगे ने स्वीकार कर लिया है कि कांग्रेस पार्टी का अस्तित्व अब खत्म हो चुका है। वायरल वीडियो में खरगे यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि ‘कांग्रेस खत्म हो गई, कांग्रेस मर गई और कांग्रेस अब आपको कहीं नहीं दिखेगी।’ BOOM ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है। पूरे वीडियो में वह भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं, ‘चंद लोगों को ऐसा लगता है कि कांग्रेस खत्म हो गई, कांग्रेस मर गई। कांग्रेस अब आपको नहीं दिखेगी।’

इस क्लिप्ड वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘कांग्रेस अब आपको कहीं नहीं दिखेगी।’

यूजर ने भ्रामक दावे के साथ मल्लिकार्जुन खरगे के वीडियो को यूं शेयर किया था।

फैक्ट चेक

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए BOOM ने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। इसके जरिए कांग्रेस के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो मिला। हालांकि इसमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा नहीं था, लेकिन दोनों वीडियो के विजुअल्स मेल खा रहे थे। वीडियो के कैप्शन में इसे गुजरात के अहमदाबाद की जनसभा का बताया गया था।

cropped video of Mallikarjun Kharge, viral video debunked

कांग्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वायरल वीडियो का हिस्सा मिला।

यहां से हिंट लेकर BOOM ने कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर खरगे के अहमदाबाद में की गई इस जनसभा के मूल वीडियो की तलाश की। पड़ताल के दौरान 3 मई 2023 का अपलोड किया गया इस जनसभा का लाइव वीडियो मिला। लगभग एक घंटे के इस वीडियो में 12 मिनट के बाद खरगे महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल समेत गुजरात के तमाम बड़े नेताओं का जिक्र करते हुए कहते हैं, ‘यहां के तीन बड़े नेता सरदार पटेल, महात्मा गांधी और यू. एन. ढेबर हमारी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने और इन्होंने पार्टी को मजबूत किया। अहमदाबाद शहर में कांग्रेस की बुनियाद मजबूत है। इस बुनियाद को, कांग्रेस को कोई खत्म नहीं कर सकता।’

वीडियो में वह आगे कहते हैं, ‘चंद लोग बात करते हैं, कांग्रेस खत्म हो गई, कांग्रेस मर गई और कांग्रेस अब आपको कहीं नहीं दिखेगी। यहां के नेता लोग बात करते हैं। मैं सिर्फ उनसे इतना ही पूछता हूं यह अहमदाबाद महात्मा गांधी जी का पवित्र स्थल है, लेकिन ताज्जुब की बात है कि इस धरती पर ही ऐसे विचारधारा के लोग पैदा हो गए हैं, जो गांधी जी के विचारधारा को खत्म करने की सोच रहे हैं।’

दावा : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई

किसने दावा किया : सोशल मीडिया पोस्ट

फैक्ट चेक : भ्रामक

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे