‘शहजादे अब जमानत और अमानत का काम देखेंगे’, PM मोदी ने बिना नाम लिए तेजस्वी को दिया बड़ा संकेत

‘शहजादे अब जमानत और अमानत का काम देखेंगे’, PM मोदी ने बिना नाम लिए तेजस्वी को दिया बड़ा संकेत
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बिहार के बक्सर में चुनावी सभा को आयोजित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव पर निशानाव भी साधा और कांग्रेस व इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने भारत माता के जयकारे से अपने संबोधन को शुरू किया। उन्होंने कहा कि आज देश मतदान के छठे चरण का लोकतंत्र का उत्सव मना रहा है।

बक्सर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सातवें चरण के चुनाव के लिए शनिवार को बिहार के बक्सर में चुनावी सभा को आयोजित किया। पीएम मोदी ने भारत माता के जयकारे से संबोधन की शुरूआत की।

उन्होंने अपने भाषण में कहा कि आज छठे चरण का मतदान है। तेज गति से लोग लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैं और विकसित भारत के संकल्प को मजबूत बना रहे हैं। आज जो मतदान हो रहा है, इससे इंडी गठबंधन की सारी हवा निकल चुकी है।

जो पांच चरण का मतदान पूरा हुआ है और आज जो छठे चरण में चीजें नजर आ रही हैं, उसमें साफ दिखता है कि अब सारे शहजादों का शटर गिरने वाला है।

‘शहजादे जमानत का काम देखेंगे’

बिहार के शहजादे अब आराम से जमानत, जमानत का काम देखेंगे। कांग्रेस के शहजादे ने भी छुट्टियों की तैयारी शुरू कर दी है और यूपी के शहजादे को तो शायद सदमा लग गया है। वो कल कह रहे थे कि बनारस में मोदी चुनाव हारने वाला है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि यूपी में 80 की 80 सीटें इंडी गठबंधन जीत रहा है… ये बातें सुनकर उनकी पार्टी के लोग भी हंस रहे थे।

राम मंदिर का किया जिक्र

500 साल बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना और आप सबका सपना पूरा हुआ… कितना गर्व हुआ, लेकिन जब पूरा देश उत्सव मना रहा था, जब बक्सर के लोग रामलला के लिए उपहार भेज रहे थे।

तब वो कौन लोग थे जो प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार कर रहे थे। ये वही कांग्रेस-आरजेडी और इंडी गठबंधन वाले लोग हैं, जो हर पवित्र कार्य में विघ्न डालते हैं।

इंडी गठबंधन पर बरसे पीएम मोदी

कांग्रेस देश को अपनी जागीर समझती है, उसको लगता है कि शहजादे ही इकलौते वारिस हैं। लेकिन गठबंधन वाले कह रहे हैं कि 5 साल में 5 प्रधानमंत्री बनेंगे। क्या इतना बड़ा देश ऐसे चल सकता है क्या?

भ्रष्टाचार इनके संस्कारों में इतने गहरे तक बैठा है, ये देश को भी नोटों की गड्डी के रूप दिख रहा है। इंडी गठबंधन वाले वोट इसलिए मांग रहे हैं क्योंकि वो CAA को रद्द करना चाहते हैं, वो घुसपैठियों को फ्री इंट्री दिलाना चाहते हैं और वो कश्मीर से 370 वापिस लाना चाहते हैं।

ये इंडी गठबंधन वाले तुष्टिकरण के लिए, अपने वोटबैंक के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इन्हें आपकी संपत्ति की एक्स-रे जांच करवानी है।

कांग्रेस पर भी बोला हमला

कांग्रेस कहती है कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है। ये एससी-एसटी-ओबीसी का आरक्षण समाप्त करना चाहते हैं।

बिहार ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। बिहार अब विकास के रास्ते से हटने वाला नहीं है। हमारे बिहार ने बहुत सालों तक जंगलराज का आतंक देखा है।

शाही परिवार खड़गे जी के सर फोड़ेगा ठीकरा- प्रधानमंत्री मोदी

4 जून की शाम होते-होते बिहार में एक और काम होगा। RJD वाले कहेंगे कि कांग्रेस ने लुटिया डुबो दी, एक दूसरे के कपड़े फाड़ना शुरू कर देंगे। कांग्रेस का शाही परिवार पराजय का ठीकरा खड़गे जी के सिर पर फोड़कर विदेश में छुट्टियां मनाने चला जाएगा।

कांग्रेस-राजद और इंडी गठबंधन को देश बार-बार खारिज कर चुका है। इनके पास विजन नहीं, सिर्फ कन्फ्यूजन है। इनके पास हौसला नहीं, सिर्फ हताशा है। इनके पास नीति नहीं है, निर्णय लेने की क्षमता नहीं है, सिर्फ नकारापन है।


विडियों समाचार