आज नोएडा आएंगे सीएम योगी, करेंगे 40 परियोजनाओं का शिलान्यास; जानिये- पूरा कार्यक्राम

आज नोएडा आएंगे सीएम योगी, करेंगे 40 परियोजनाओं का शिलान्यास; जानिये- पूरा कार्यक्राम

नोएडा । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को नोएडा कई परियोजनाएं जनता को सौंपेंगे। नोएडा आगमन के दौरान योगी आदित्यनाथ नोएडा सेक्टर-33 स्थित शिल्प हॉट में शिरकत करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान शिल्प हॉट का भ्रमण करने के दौरान नोएडा प्राधिकरण की 66 परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे। सीएम योगी सोमवार को नोएडा प्राधिकरण की 706.35 करोड़ रुपये की 66 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

40 परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

प्राधिकरण की 295.66 करोड़ रुपये की 40 परियोजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे। इसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे रिसर्फेशिंग, सेक्टर-78 में 29,300 वर्गमीटर में वेद वन पार्क, सेक्टर-73, 112, 116 व 117 में सामुदायिक केंद्र का निर्माण, सेक्टर-91 में 12.50 एकड़ में वेटलैंड व पार्क का विकास तथा 13.12 एकड़ भूमि में गोवंश आश्रय स्थल का शिलान्यास शामिल है।

26 परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

प्राधिकरण की 410.69 करोड़ रुपये की 26 परियोजनाओं का लोकार्पण व शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे। इसमें 1292 कारों की क्षमता वाली सेक्टर-16 ए में बनी भूमिगत कार पार्किंग, 75 एकड़ में सेक्टर-91 बायो डायवर्सिटी पार्क, 28 एकड़ व 3 किमी फुटपाथ, सेक्टर-150 में शहीद भगत सिंह पार्क, 579 कारों की क्षमता वाली सेक्टर-3 भूमिगत कार पार्किंग आदि परियोजनाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की टाइम लाइन

  • तय कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह सुबह 11:40 बजे हिंडन एयरपोर्ट, गाजियाबाद पहुंचेंगे।
  • इसके बाद सुबह 11: 55 बजे सेक्टर-33 स्थित शिल्प हाट के सामने हैलीपेड पर पहुंचेंगे।
  • सोमवार दोपहर 12 बजे कार्यक्रम स्थल में आगमन होगा।
  • दोपहर 12 से 1: 35 बजे तक नोएडा की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण सीएम योगी करेंगे।
  • दौरे की दौरान शिलान्यास कर शिल्प हॉट का भ्रमण करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:35 से 2 बजे का समय आरक्षित है।
  • सोमवार दोपहर 2:05 बजे हैलीपेड की ओर रवाना होंगे। इसके बाद दोपहर 2: 20 बजे हिंडन एयरपोर्ट, गाजियाबाद पहुंचेंगे। यहां से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे