निर्जला एकादशी पर दर्जनों स्थानो पर लगायी गयी छबील

निर्जला एकादशी पर दर्जनों स्थानो पर लगायी गयी छबील
  • फोटो निर्जला एकादशी पर राहगीरो को मीठा पानी मिलाया गया

नकुड 6 जून इंद्रेश ।  क्षेत्र मे निर्जला एकादशी के मौके पर कई स्थानो पर छबील लगाकर राहगीरो को मिठाजल वितरित किया गया।

निर्जला एकादशी के मौके पर नयागांव रोड , तहसील , बाईपास रोड बस स्टेंड, टाबर रोड, होली वाला चैक, अघ्याना रोड, सरसावा रोड, आदि दर्जनो स्थानो पर छबील लगायी गयी। जैन चैक मे राधेगोविंद सेवा समिति के संरक्षक मनोज गोयल , व विजय त्यागी, विनीत भार्गव, आदि ने छबील लगाकर राहगीरो को मीठा जल पिलाया।

टाबर रोड पर भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष आलोक जैन, व महामंत्री राकेश गुप्ता , लोकेश चैधरी, आदि ने छबील लगाकर राहगीरो को मीठा जल पिलाया। बस स्टेंड रोड पर डा0 केपी पंवार , भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष सौरभ कटारिया ने छबील लगायी।