उम्मीदवारों सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व व्यापारियों ने अपने-अपने परिजनों के साथ किया मतदान

उम्मीदवारों सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व व्यापारियों ने अपने-अपने परिजनों के साथ किया मतदान
  • सहारनपुर में मतदान करने के बाद निशान दिखाते भाजपा प्रत्याशी राघव लखपाल शर्मा।

सहारनपुर। लोकतंत्र के महापर्व के प्रथम चरण के मतदान में आज उम्मीदवारों सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व व्यापारियों ने अपने-अपने परिजनों के संग अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आज भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा, सपा-कांग्रेस गठबंधन उम्मीदवार इमरान मसूद, बसपा उम्मीदवार माजिद अली, नगर विधायक राजीव गुम्बर ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर परिजनों के साथ जाकर मताधिकार का प्रयोग किया।

इनके अलावा आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य योगेश दहिया ने ग्राम सांवलपुर नवादा, योग गुरू पदमश्री भारत भूषण ने अपनी पत्नी समेत नुमाईश में बनाए गए मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला क्षय रोग के लैब टैक्नीशियन एमपी सिंह चावला ने अपनी पत्नी के साथ गुरूद्वारा रोड पर बनाए गए मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। व्यापारी नेता शीतल टंडन ने अपनी पत्नी श्रीमती सुमन टंडन के साथ एसएएम इंटर कालेज में बनाए गए मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग किया।

रालोद खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नीरपाल सिंह ने हकीकत नगर स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। कर अधिवक्ता राजेश कपूर ने अपनी मां 90 वर्षीय श्रीमती इंदिरा कपूर के साथ गिल कालोनी में केसीसीपी आर्य कन्या इंटर कालेज में बनाए गए मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। पूर्व विधायक मसूद अख्तर ने अपने पैतृक गांव भाऊपुर में अपनी पत्नी व पूर्व ब्लाक प्रमुख समा परवीन, पुत्र बिलाल मसूद के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम ने अपनी मां व पत्नी के साथ मिशन कम्पाउंड स्थित खेमका सदन में बनाए मतदान केंद्र पर वोट डाला। नगर विधायक राजीव गुम्बर ने एसएएम इंटर कालेज में अपना वोट डाला।

इसके अलावा प्रदेश के पूर्व मंत्री डा. धर्मसिंह सैनी ने अपने भाई डा. करणसिंह सैनी, चरणसिंह सैनी, पुत्र रवि सैनी, लव सैनी समेत अन्य परिजनों के साथ अपने पैतृक गांव सोना सैद माजरा के प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर अपना वोट डालकर लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना विश्वास जताया। इनके अलावा महापौर डा. अजय सिंह ने परिजनों, पीआरओ अभिषेक सिंह के साथ वोट डाला। श्री परशुराम लक्ष्मी नारायण मंदिर के अधिष्ठाता अशोक शर्मा ने गौरी शंकर इंटर कालेज में बनाए गए मतदान केंद्र पर अपनी पत्नी श्रीमती वीना के साथ मतदान किया।

निवर्तमान सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने गांधी पार्क में बनाए गए मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शमीम अहमद, उपाध्यक्ष इमरान सिद्दीकी, महासचिव तहसीन सिद्दीकी, रिजवान अली के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे