शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 16 छात्रों का हुआ चयन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के विश्वविद्यालय ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। यह प्लेसमेंट ड्राइव अर्णव इन्फसॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा एवं एसपीएम ऑटोकम्प सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, पुणे द्वारा आयोजित की गई। भर्ती का आयोजन डिप्लोमा इंजीनियर एवं एच.आर. विभाग मे विभिन्न पदों के लिए किया गया। इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में डिप्लोमा (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल) और एमबीए के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के कोर्डिनेटर डॉ. नवीन कुमार ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह का आभार व्यक्त करते हुए की। इस प्रक्रिया में दोनों कंपनियों की ओर से साक्षात्कार के माध्यम से 16 छात्रों का चयन किया गया, जिसमे 12 डिप्लोमा एवं 4 एमबीए के छात्रों का चयन किया गया।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं सीनियर डायरेक्टर प्रो.(डॉ.) देवेंद्र नारायण ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजकों व सभी छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. नवीन कुमार, डॉ. ध्रुव जोशी, अजय शर्मा, हामिद अली, आदेश कुमार, महेंद्र कुमार उपस्थित रहे।