बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद

बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
  • सहारनपुर में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला का स्वागत करते भाजपा पदाधिकारी।

सहारनपुर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्री मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

दिल्ली रोड स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना उनके सपनों को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने महिलाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान भी किया।

महापौर डॉ. अजय सिंह ने डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने समाज और राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने के लिए जो योगदान दिया, वह आज भी प्रेरणास्त्रोत है। उन्होंने कहा कि देश की एकता के लिए उनके द्वारा दिया गया बलिदान हमेशा स्मरणीय रहेगा। महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान देश कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने देश की एकता और अखंडता की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी, जो हम सभी को अपने जीवन में प्रेरणा के रूप में अपनाना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे समाज में समरसता एवं राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करें। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।