भाजपा नेता किरीट सोमैया को लगातार आ रहे हैं धमकी भरे फोन कॉल, जानें क्‍या है मामला

भाजपा नेता किरीट सोमैया को लगातार आ रहे हैं धमकी भरे फोन कॉल, जानें क्‍या है मामला

मुंबई । भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया का कहना है कि धनंजय मुंडे के बेनकाब होने के बाद से उन्‍हें अलग-अलग लोगों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं और पुलिस को इस बारे में पता है। मैं शरद पवार से कहना चाहता हूं कि इसे रोकें अगर हिम्मत है, तो वो सामने से लड़े। बता दें कि महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे के खिलाफ दुष्‍कर्म की शिकायत दर्ज होने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ने लगी है। किरीट सोमैया ने उनके खिलाफ चुनाव आयोग में पत्नी, बच्चों और प्रॉपर्टी की जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करवाई थी।

कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे ने अपनी दो शादी होने की बात को स्‍वीकार किया है, मुंडे ने भी ये भी कहा था कि वे अपनी दोनों पत्नियों और बच्‍चों की जिम्‍मेदारी अच्‍छी तरह निभा रहे हैं । धनंजय मुंडे ने अपनी दोनों पत्नियों के नाम से संपत्ति खरीदने की बात भी कही थी। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने धनंजय मुंडे पर लगे दुष्कर्म के आरोपों को बेहद गंभीर बताया है। पवार ने बताया कि धनंजय मुझे इस बारे में विस्‍तार से बता चुके हैं। पवार का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है इसलिए हमें इस पर चर्चा करनी होगी। मैं पार्टी के सहयोगियों से इस संबंध में चर्चा करूंगा और उसके बाद उचित कदम उठाया जाएगा। शरद पवार के इस बयान को धनंजय  मुंडे के लिए खतरा माना जा रहा है। इस मामले में पुलिस भी जांच कर रही है। उम्‍मीद है इस बारे में जल्‍द ही महत्‍वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे