UP पुलिस के हत्थे चढ़ा पशुपालन विभाग में 10 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य

UP पुलिस के हत्थे चढ़ा पशुपालन विभाग में 10 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने पशुपालन विभाग में फर्जी टेण्डर के माध्यम से धोखाधड़ी कर नौ करोड़ 72 लाख रूपये की ठगी करने वाले गैंग के एक सदस्य आरोपी संतोष मिश्र को लखनऊ से गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत धोखाधड़ी कर नौ करोड़ 72 लाख रूपये की ठगी करने वाले गैंग के सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। एसटीएफ ने इस मामले के एक आरोपी संतोष को शुक्रवार रात राजधानी स्थित इन्दिरा नहर के पास चिनहट क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

 उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संतोष पुत्र स्वर्गीय सत्यनारायण मिश्र, गोंडा के धानेपुर क्षेत्र में मिश्रनपुरवा गांव का निवासी है। वह वर्तमान में लखनऊ के गोमतीनगर में रह रहा है। उसके पास से मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा विभिन्न बैंकों के डेविट कार्ड बरामद किये गये है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे