मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने मा0 मुख्यमंत्री जी के जनपद भ्रमण के दौरान कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का लिया जायजा

मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने मा0 मुख्यमंत्री जी के जनपद भ्रमण के दौरान कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का लिया जायजा
  • जिलाधिकारी ने बैठक कर अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

सहारनपुर [24CN]]। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने जनपद में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारियों के संबंध में अपरान्ह 04ः30 बजे माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति के सभाकक्ष में बैठक आहूत की।

बैठक में जिलाधिकारी ने मा. मुख्यमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत तैनात मजिस्ट्रेट को उनकी जिम्मेदारियों एवं दायित्वों के प्रति सचेत किया। उन्होंने कहा कि वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम एक जिम्मेदारी पूर्ण कार्य होता है। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट अपनी अपनी ड्यूटियां, कार्य एवं तैनाती स्थल अच्छे से समझ लें। उन्होने कल की बैठक में संबंधित अधिकारियों से पीपीटी तैयार रखने के निर्देश दिये। सभी संबंधित अधिकारी कार्य की प्रगति के बारे में भली भांति अवगत रहें।

इसके पूर्व मण्डलायुक्त डॉ0 लोकेश एम0 के साथ उन्होने माननीय मुख्यमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम स्थल का भौतिक निरीक्षण करते हुए हैलीपैड सहित समस्त व्यवस्थाओं को देखा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारियों को दी गयी जिम्मेदारी का सजगतापूर्ण ढंग से निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हृदय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष सहारनपुर विकास प्राधिकरण श्री आशीष कुमार, नगर आयुक्त गजल भारद्वाज, मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अपर

जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभिमन्यु मांगलिक, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग श्री गौतम राय सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।