मदरसा मज़ाहिर उलूम (वक्फ) सहारनपुर में शूरा की बैठक

मदरसा मज़ाहिर उलूम (वक्फ) सहारनपुर में शूरा की बैठक

मुफ्ती मोहम्मद बदरान सईदी नाज़िमे आला व मुतावलली चुने गए

सहारनपुर: आज सुबह 11 बजे मदरसा मज़ाहिर उलूम (वक्फ) सहारनपुर के मेहमानख़ाने में शूरा के सदस्यों की बैठक हुई।

हज़रत मौलाना मोहम्मद सईदी के इंतेक़ाल के बाद से नायब नाज़िम की हैसियत से कार्य कर रहे मुफ़्ती मोहम्मद बदरान सईदी को सर्वसम्मति से बाकायदा नाज़िम चुना गया। इसी तरह मौलाना मोहम्मद इस्लामुल हक़ असअदी को शैख़ुल हदीस के पद पर नियुक्त किया गया।

यह उल्लेखनीय है कि हज़रत मौलाना इस्लामुल हक़ साहब, हज़रत अल्लामा उस्मान ग़नी के बाद से बुख़ारी शरीफ़ का दरस दे रहे थे। बैठक में विभिन्न विभागों की रिपोर्टें पढ़ी और सुनी गईं तथा विभागों की मांगों को मंज़ूरी दी गई।

इस बैठक में जामिया गुलज़ार हुसैनिया अजराड़ा से मौलाना हकीम मोहम्मद अब्दुल्लाह मुगीसी, ख़ानकाह रायपुर से शाह अतीक अहमद, ख़ानकाह बूडिया से हाफ़िज़ हुसैन अहमद और जामिया रशीदुल उलूम चतरा के महत्मिम मौलाना मुफ़्ती नज़र तौहीद मज़ाहिरी ने भाग लिया। अन्य सदस्य कुछ उचित कारणों से उपस्थित नहीं हो सके।
करीब दोपहर 2 बजे बैठक का समापन मौलाना हकीम मोहम्मद अब्दुल्लाह मुगीसी की दुआ पर हुआ।

इस दौरान जामिया रहमत घगरोली के नाज़िम मौलाना अब्दुल मालिक मुगीसी, क़ारी मोहम्मद मुस्तफ़ा दादरी, हैदर रऊफ़ सिद्दीकी, हाजी तौसीफ़ सिद्दीकी, अब्दुर्रहमान सिद्दीकी, मौलाना अहमद यूशा सईदी, मौलाना अब्दुल माजिद मज़ाहिरी देहलवी, मौलाना अब्दुल जब्बार मज़ाहिरी केरानवी, मौलाना शाहनवाज़ हुसैन आदि तथा अन्य संबंधित व्यक्तियों ने शूरा के निर्णयों पर प्रसन्नता व्यक्त की।