प्रिलिटीगेशन लोक अदालत में किया 504 ऋण सम्बंधी वादों का निस्तारण

प्रिलिटीगेशन लोक अदालत में किया 504 ऋण सम्बंधी वादों का निस्तारण
  • सहारनपुर में प्रिलिटीगेशन लोक अदालत में वादों का निस्तारण कराते न्यायिक अधिकारी।

सहारनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित बैंकों की परिलिटीगेशन लोक अदालत में 504 ऋण सम्बंधी वाद आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराए गए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष/ जिला जज श्रीमती बबीता रानी के निर्देशानुसार सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित बैंकों की परिलिटीगेशन लोक अदालत में लोन सम्बंधी 504 वाद आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराए गए जिसमें बैंकों ने 4 करोड़ 22 लाख 32 हजार 456 रूपए वसूल किए।

उन्होंने बताया कि परिलिटीगेशन लोक अदालत एक ऐसा मंच है जिसमें वाद निस्तारित होने से दोनों पक्षों को लाभ होता है। एक पक्ष का लोन काफी छूट प्राप्त होने पर उतर जाता है तथा बैंक को उसका दिया हुआ धन वापस मिल जाता है। उन्होंने बताया कि आगामी 20, 21 व 22 मार्च को जिला कारागार में विशेष जेल लोक अदालत तथा 25 मार्च को सिविल कोर्ट में मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों की विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें आम नागरिक अपना वाद निस्तारित कराकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे