कोविड संक्रमण को रोकने के लिए जनपद स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन

कोविड संक्रमण को रोकने के लिए जनपद स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन
District Magistrate
  • नोडल अधिकारी जनपद में साफ-सफाई व सेनिटाइजेशन के साथ पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराएंगे – जिलाधिकारी

सहारनपुर [24CN] । जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने कहा है कि कोविड महामारी की दूसरी लहर के परिपेक्ष्य में जनपद स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। उन्होने कहा कि कार्यांे का भली प्रकार से निर्वहन कराने के लिए नोडल एवं सह नोडल अधिकारी नामित किये गये है।

श्री अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि सरकारी व निजी चिकित्सालयों में आई0सी0यू0 युक्त बेड्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु, सभी चिकित्सालयों में मैनपावर की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु, जनपद में चल रहे टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से सम्पन्न कराना तथा आवश्यक संख्या में टीकों की आपूर्ति की व्यवस्था करना, प्रदेश सरकार व भारत सरकार के चिकत्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से समन्वय करना, जनपद में कोरोना वायरस सम्भावित एवं संक्रमित व्यक्तियों का प्रभावी इलाज एवं देखभाल, जनपद में कोविड 19 से संबंधित चिकित्सालय व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना, जिनमें चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड, दवाईयां एवं मास्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु तथा जनपद में मेडिकल काॅलेज, जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्थाओं को सुदृढ करने हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री विनोद कुमार मोबाइल नम्बर 9454417646 को नोडल अधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बलजीत सिंह सोढी मोबाइल नम्बर 8005192691, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सुनील कुमार वर्मा मोबाइल नम्बर 9412111452, औषधि निरीक्षक श्री संदीप मोबाइल नम्बर 9532772185, राजकीय मेडिल काॅलेज के प्रधानाचार्य डाॅ0 अरविन्द मोबाईल नम्बर 9410036542 एवं जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ0 शिवांका गौर मोबाईल नम्बर 8954573644 को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में एम्बुलेन्स की सेवाओं को सुचारू रूप से सुनिश्चित कराने, इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर की व्यवस्था की नियमित रूप से समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करना कि प्रत्येक व्यक्ति की जिज्ञासा व अनुरोध सही अधिकारी व विभाग तक अवश्य पंहुच जाए, सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयों के अतिरिक्त Remdesivir and Tocilizumab  की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित कराने एवं होम क्वारेन्टाइन की सुचारू व्यवस्था तथा मेडिकल किट उपलब्ध कराने और इसकी नियमित समीक्षा करने हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री विनोद कुमार को नोडल अधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बलजीत सिंह सोढी, डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी अधिकारी एकीकृत कोविड एण्ड कमाण्ड सेन्टर श्री संजीव कुमार मोबाइल नम्बर 7827320134, औषधि निरीक्षक श्री संदीप कुमार मोबाइल नम्बर 9532772185 तथा जिला पूर्ति अधिकारी श्री सतीश मिश्रा मोबाईल नम्बर 7905585749 को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है

। उन्होने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण मुद्दों पर समन्वय स्थापित करने, जनपद स्तर से किये जा रहे प्रयासों से उत्तर प्रदेश शासन व भारत सरकार के मंत्रालयों को अवगत कराने, उत्तर प्रदेश शासन व उच्च स्तर से प्राप्त सभी पत्रों का तत्काल व यथा सम्भव उसी दिन उत्तर भेजने तथा अन्तर्विभागीय समन्वय सुनिश्चित करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रणय सिंह मोबाईल नम्बर 9454465211 तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री विनोद कुमार को नोडल अधिकारी तथा संबंधित कार्यालयाध्यक्षों को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि जनपद की औद्योगिक इकाईयों का सभी दिन व व्यावसायिक ईकाइयों को बन्दी के दिनों को छोडकर संचालन सुनिश्चित करने, सभी इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना सुनिश्चित करने एवं सभी औद्योगिक व व्यावसायिक ईकाइयों में काम करने वाले कार्मिकों की समस्याओं का शासन, जिला प्रशासन व इकाई स्तर पर आवश्यक निराकरण सुनिश्चित करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रणय सिंह को नोडल अधिकारी तथा उपायुक्त उद्योग श्री सिद्धार्थ यादव मोबाइल नम्बर 9990977905 एवं उप श्रमायुक्त श्री शक्ति सैन मौर्य मोबाइल नम्बर 8958277805 को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

उन्होने कहा कि गेहूँ क्रय की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा किसानों को गेहूँ के मूल्य का समय से भुगतान सुनिश्चित कराने, किसानों को समय से खाद बीज आदि सभी आवश्यक इनपुट्स की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, गो-आश्रय स्थलों में भूसे, चारे आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ ही समिति यह भी सुनिश्चित करेगी कि सभी आवश्यक सामग्रियां जनमानस को उचित मूल्य पर ही मिले तथा बढा-चढाकर मूल्य लिए जाने की सूचनाएं प्राप्त न हो के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री एस0बी0सिंह मोबाइल नम्बर 9454416969 को नोडल अधिकारी तथा जिला कृषि अधिकारी श्री धीरज कुमार मोबाइल नम्बर 7906690692, जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्री प्रिंस चैधरी मोबाइल नम्बर 9582709901, मुख्य पशु चकित्साधिकारी डाॅ0 राजीव सक्सेना मोबाइल नम्बर 9412434304 एवं जिला पूर्ति अधिकारी श्री सतीश मिश्रा मोबाइल नम्बर 7905585749 को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने जनपद मंे आॅक्सीजन की समुचित व समय से व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा इस हेतु भारत सरकार, अन्य प्रदेशों तथा आपूर्तिकर्ताओं एवं ट्रांसपोर्टरों से समन्वय स्थापित करने हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री विनोद कुमार को नोडल अधिकारी तथा औषधि निरीक्षक श्री संदीप कुमार मोबाइल नम्बर 9532772185, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री राम प्रकाश मिश्रा मोबाइल नम्बर 8005441071 तथा तहसीलदार सदर श्री गोपेश तिवारी मोबाइल नम्बर 9454416977 को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

उन्होने कहा कि प्रवासी कामगारों के प्रदेश में आने पर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशनों तथा जिले मंे उनकी जांच तथा जिनके लिए आवश्यक हो क्वारेन्टाइन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, क्वारेन्टाइन सेन्टरों की व्यवस्थाएं शासन की गाईडलाईन्स के अनुसार सुनिश्चित कराने और नियमित निरीक्षण करने हेतु नगर मजिस्ट्रेट श्री सुरेश कुमार सोनी मोबाइल नम्बर 9454417196 एवं पुलिस अधीक्षक नगर श्री राजेश कुमार मोबाइल नम्बर 9454401116 को नोडल अधिकारी तथा समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त पुलिस उपाधीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री उपेन्द्र राज सिंह मोबाइल नम्बर 8318042294, सहायक नगर आयुक्त श्री अशोक प्रिय गौतम मोबाइल नम्बर 9711905139, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि कन्टेन्मंेट जोन में प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा सम्पूर्ण जनपद में मास्क की अनिवार्यता को सुनिश्चित कराने, साप्ताहिक बन्दी के आदेश का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने, सभी जेलों में साफ-सफाई सुनिश्चित कराने तथा उन्हे सैनेटाइज कराने, ट्रेनिंग सेन्टर, पी.ए.सी. बटालियनों को सेनिटाइज करना एवं इसमें तैनात फोर्स को रिजर्व के रूप में तैयार कराने, पुलिस लाइन में कोविड केयर सेन्टर स्थापित कराकर उन्हे नियमित रूप से संचालित कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. एस0चन्नप्पा मोबाइल नम्बर 9454400308 को नोडल अधिकारी तथा नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, उप कारापाल उप कारागार देवबन्द को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है

उन्होने कहा कि जनपद के सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं उसकी नियमित रूप से समीक्षा करने, जनपद के सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों मंे निगरानी समितियों को सक्रिय रखने व उनकी नियमित समीक्षा करने, पब्लिक एडेªस सिस्टम की व्यवस्था को नियमित रूप से लागू करने तथा सम्पूर्ण जनपद में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा नगर आयुक्त, जिला पंचायज राज अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कान्टेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, रेपिड रेस्पोन्स टीम के कार्यों की समीक्षा, बेड्स की संख्या बढाने, मेडिकल किट्स के वितरण हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री एस0बी0सिंह को नोडल अधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे